Gujarat polls: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अहमदाबाद की नरोदा सीट से इस बार 2002 के गोधरा बाद नरोदा पाटिया नरसंहार मामले के दोषी की बेटी पायल कुकरानी को चुनावी मैदान में उतारा है।
30 वर्षीय पायल कुकरानी के पिता मनोज कुकरानी नरोदा पाटिया दंगों के 16 दोषियों में से एक है, जिसमें 97 मुस्लिम मारे गए थे। इस बार सत्तारूढ़ दल द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए सबसे कम उम्र के उम्मीदवारों में से पायल एक हैं। वह एक एनेस्थेटिस्ट हैं।
गुजरात हाईकोर्ट ने 2018 में नरोदा पाटिया दंगा मामले में मनोज कुकरानी और 15 अन्य की दोषसिद्धि को बरकरार रखा था। आजीवन कारावास की सजा पाए कुकरानी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
Jaya Prada का Azam Khan पर पलटवार, कहा-जो बोया है, वो काटेंगा
भाजपा की ओर से टिकट मिलने के बाद पायल कुकरानी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और सदस्यों की आभारी हूं। मेरी मां एक पार्षद हैं और मेरे माता-पिता लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। मैंने पूर्व में चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया था।