FIFA World Cup 2022 Argentina के नाम रहा। लियोनल मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्वकप खिताब जीता। Messi की शानदार विदाई के मौके पर अरब मुल्क के स्टेडियम में मौजूद हजारों फैन्स की आंखें भी नम हो गईं। फ्रांस के राष्ट्रपति भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने कतर पहुंचे। हालांकि, कड़ी टक्कर के बाद भी फिनिशिंग लाइन क्रॉस करने में फ्रांस नाकाम रहा और पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 की स्कोरलाइन के साथ मैच समाप्त हुआ। आप भी देखिए जादुई लम्हे
पूरे फुटबॉल विश्वकप 2022 के दौरान 172 गोल हुए। ये संख्या अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है। यानी पिछले 21 वर्ल्डकप में कभी भी 172 या इससे अधिक गोल नहीं हुए। कई ऐतिहासिक लम्हों का साक्षी बना 18 दिसंबर इस मायने में भी खास हो गया क्योंकि 56 साल के बाद पहली बार फुटबॉल वर्ल्डकप फाइनल में किसी टीम ने फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लगाई।
1966 के बाद पहली बार वर्ल्डकप फाइनल में हैट्रिक लगाने का कारनाम गोल्डन बूट विनर ने किया। कमाल की प्रतिभा के धनी 23 वर्षीय युवा एमबापे ने अकेले दम पर फ्रांस की जीत की उम्मीदें बने। हालांकि, पेनाल्टी में फ्रांस के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे और केवल दो गोल कर सके। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों हार से हताश युवा एमबापे को सांत्वना देते दिखे।
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मेसी को गोल्डन रोब पहनाया गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल दिए गए। कुल 440 करोड़ रुपये के इस इवेंट में फुटबॉल विश्वकप विजेता टीम को 42 लाख, जबकि उपविजेता को 30 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई। ये अमाउंट भी पिछले तमाम विश्वकप मुकाबलों से अधिक दिखी।