Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

राज्‍यसभा में खड़गे के बयान पर हंगामा, केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा-देश से मांगें माफी

राज्‍यसभा में खड़गे के बयान पर हंगामा, केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा-देश से मांगें माफी

Congress vs BJP: राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगाम मच गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह मुद्दा उठाते हुए उनसे माफी की मांग की. उन्होंने कहा, ‘कल अलवर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभद्र भाषण दिया था. जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की, मैं उसकी निंदा करता हूं. मैं उनसे माफी की मांग करता हूं.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘उन्हें (मल्लिकार्जुन खड़गे) भाजपा, संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई. उन्होंने (खड़गे) हमें उनकी मानसिकता और ईर्ष्या की झलक दिखाई.’

 विश्वास नहीं हो रहा है कि…’
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इतना नीचे गिर सकते हैं और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं. उन्हें एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए. हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं. यह अरुचिकर, दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है.’

Fake News फैला रहे 3 YouTube चैनलों पर सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक

क्या कहा था खड़ेग ने?
अलवर की जनसभा में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की खातिर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कुर्बानी दे दी और पूछा ‘हमारी पार्टी के नेताओं ने जान दी है, तुम (भाजपा) ने क्या किया? आपके घर देश के लिये कोई कुत्ता भी मरा है?.. क्या किसी ने कुर्बानी दी है? नहीं. लेकिन फिर भी वे देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही.’

खड़गे ने कहा,“यह लोकतंत्र को इस तरीके से खत्म कर रहे हैं.. कभी कातिल बदलते हैं… कभी खंजर बदलता है.. ये लोग लोकतंत्र को, संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.”

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles