Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Mandaviya बोले- चीन समेत 5 देशों से भारत आने पर RT-PCR अनिवार्य, केंद्र ने ऑक्सीजन सप्लाई पर राज्यों को पत्र लिखा

Mandaviya बोले- चीन समेत 5 देशों से भारत आने पर RT-PCR अनिवार्य, केंद्र ने ऑक्सीजन सप्लाई पर राज्यों को पत्र लिखा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने कहा है कि चीन समेत 5 देशों से भारत आने पर RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग और थाईलैंड से भारत आने वाले नागरिकों के लिए एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच कराना जरूरी है।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई पर राज्यों को पत्र भी लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई हो, ये सुनिश्चित किया जाए।


बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण भयानक तस्वीरें सामने आई थीं। चीन के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी और कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत के बाद चिंताजनक हालात की तस्वीरें सामने आई हैं। ऐसे में भारत में भी एहतियात बरता जा रहा है।

Related Articles