Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Varanasi, काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा

Varanasi, काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा

Varanasi, 3 जुलाई को पड़ने वाले गुरुपूर्णिमा को काशी के शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा।

गुरुपूर्णिमा महोत्सव को मूर्त रूप देने हेतु जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: महाराज के शिष्यगण अभी से जुट गए हैं।  गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शंकराचार्य जी महाराज के दर्शन हेतु आसपास के जिले व अन्य प्रदेशों के भक्तों का सुबह से शाम तक तांता लगा रहता हैं।

जानकारी देते हुए प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष शंकराचार्य बनने के बाद शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का प्रथम चातुर्मास व्रत अनुष्ठान ब्रम्हलीन द्वय पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के मध्यप्रदेश स्थित तपोस्थली परमहंसी गंगा आश्रम में सम्पन्न होगा।

Amarnath Yatra शुरू, उपराज्यपाल ने पहले जत्थे को किया रवाना

जिसके चलते इस बार काशी व आसपास के जिलों के भक्तों को स्वामी अविमुक्तेश्वानंद जी का साक्षात दर्शन नहीं मिलेगा जिससे भक्तों में कुछ मायूसी है लेकिन उत्साह मे कोई कमी नही हुई है।

गुरु सिर्फ शब्द नहीं परम तत्व हैं, जिनकी ऊर्जा सम्पूर्ण ब्रम्हांड में व्याप्त है। इसीलिए भक्त चाहे कितनी भी दूरी से गुरु का स्मरण व पूजन करता है तो उसका सर्वविधि कल्याण होता है।

वहीं 4 जुलाई से ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज द्वारा प्रकट हुए आदि विशेश्वर के प्रतीक पूजन हेतु सनातनधर्मियों से 11 लाख शिवलिंग देने के आह्वान का पालन करते हुए शहरों व गांवों से भक्त एक एक शिवलिंग लाकर श्रीविद्यामठ में समर्पित करेंगे।

editor

Related Articles