Varanasi में Vishwakarma Jayanti के मौके पर पीएसी रामनगर की 36वीं वाहिनी में विशेष पूजा का आयोजन हुआ। सर्व विद्या की राजधानी कही जाने वाले वाराणसी में शिल्प,कला,विज्ञान व तकनीक के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की वैदिक रीति से पूजा की गई।
निर्माण व सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर 36वीं वाहिनी में विश्वकर्मा पूजा काफी हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के द्वारा वाहिनी परिवहन शाखा में पूरे विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन, हवन व आरती की गई।
उपस्थित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा पूरे विधि -विधान से पूजन व हवन में भाग लिया गया। पूजन के पश्चात चरणामृत व प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव -शिविपाल, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर, बुद्धि राम- HC MT, समस्त आरक्षी चालक और वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।