कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वाराणसी स्थित पीएसी रामनगर में आनंद पथ मार्ग और आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण किया गया। 36वीं वाहिनी में गेट नं- 04 अतिथि द्वार से अतिथि गृह तक के रास्ते- आनंद पथ एवं संतरी पोस्ट तथा नवनिर्मित आधुनिक गैस गोदाम के लोकार्पण के अवसर पर आईपीएस अधिकारी सुजीत पाण्डेय लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से जुड़े। आईपीएस सुजीत वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश के रूप में सेवारत हैं।
इस अवसर पर सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस), सहायक सेनानायक राजेश कुमार, शिविरपाल कैलाश नाथ यादव समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सेनानायक के वाहिनी आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. गारद ने सेनानायक को सलामी दी। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने अतिथि पथ- आनंद पथ का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया।
सेनानायक ने वर्चुअल माध्यम से एडीजी, पीएसी की तरफ से उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। एडीजी, पीएसी ने लोकार्पण के पश्चात समस्त कर्मियों को संबोधित भी किया। इसके बाद एडीजी की तरफ से सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय ने नवनिर्मित आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण भी किया।
वाहिनी बैंड टीम ने देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत मधुर वादन भी किया। सेनानायक महोदय ने वाहिनी बैंड टीम की सराहना भी की।