Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Babar Azam ने भारत से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में दी जोरदार स्पीच, मैच के विलन बने इस खिलाड़ी को कह दी ये बात, देखें वीडियो

Babar Azam ने भारत से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में दी जोरदार स्पीच, मैच के विलन बने इस खिलाड़ी को कह दी ये बात, देखें वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस शिकस्त के बाद कप्तान Babar Azam ने ड्रेसिंग रूप में जोरदार स्पीच दी। इस पल का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। बाबर के साथ इस दौरान टीम के मेंटोर मैथ्यू हेटन भी पाकिस्तानी टीम का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक के दम पर आखिरी गेंद पर हासिल किया। कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर की गई वीडियो में बाबर आजम कहते हुए दिखाई दे रहे हैं ‘भाईयों बहुत अच्छा मैच हुआ, हमने प्रयास किया। हर बार मैं यह कहता हूं कि हमने प्रयास किया है। हमने कुछ गलतियां की हमें उससे सीखना है। हमें अभी गिरना नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, बहुत मैच बाकी है, गिरे कोई ना।’

 

उन्होंने आगे कहा ‘मैं ये कहूंगा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे, हम सब हारे हैं। कोई किसी पर उंगली ना उठाएं कि उसने हराया है, उसने हराया है या मैंने हराया है…ये नहीं होना..ये इस टीम में नहीं होगा…एक टीम के रूप में हम हारे हैं और एक टीम के रूप में ही हम जीतेंगे.. हमें एक साथ ही रहना है ये याद रखना। हमने कई अच्छी परफॉर्मेंस भी दी है, वो भी देखो.. बाकी हमने जो छोटी-छोटी गलतियां की वो सुधारनी है और एक टीम के रूप में उस पर काम करना है।’

Ind vs Pak T20 Wc: विराट कोहली की बेस्ट पारी पर वाइफ अनुष्का शर्मा का इमोशनल नोट

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी और एक बार फिर बाबर आजम ने गेंद मोहम्मद नवाज को थमाई। नवाज आखिरी ओवर में प्रेशर नहीं झेल पाए जिस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। अपनी इस स्पीच में बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को कहा कि सिर गिराना नहीं है तू मुझे मैच जीताएगा।

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles