Logo
  • December 6, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

सीआरपीएफ के 85 वें स्थापना दिवस पर आज रेंज चंदौली व समूह केंद्र चंदौली में किया गया वृहद पौधरोपण

सीआरपीएफ के 85 वें स्थापना दिवस पर आज रेंज चंदौली व समूह केंद्र चंदौली में किया गया वृहद पौधरोपण

चंदौली: 27 जुलाई को श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक के अगुवाई में एवं श्री राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक के देखरेख में सृजन सामाजिक विकास न्यास के सहयोग से रेंज चन्दौली व समूह केंद्र चन्दौली के कैंपस में बृहद पौधरोपण किया गया किया गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत रेंज चंदौली समूह केंद्र चंदौली के कैंपस में बृहद रूप से पौधरोपण किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 501 पौधे लगाए गये साथ ही साथ रेंज व समूह केंद्र चंदौली में में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया एवं जन जागरुकता रैली भी निकाली गयी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार सिंह चेयरमैन सृजन सामाजिक विकास न्यास थे मुख्य अतिथि ने वहां पर उपस्थित सभी जवानों ऑफिसररो सीआरपीएफ के 85 स्थापना दिवस की बधाई दिए तथा श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली ने सभी को 85 में स्थापना दिवस की बधाई दिए साथ साथ प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वार्षिक शुभ अवसरों पर एक एक पौधे लगाने की लिए अपील किये। श्री राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक समूह केंद्र चंदौली ने भी उपस्थित सभी जवानों ऑफिसररो को 85 स्थापना दिवस की बधाई दिए एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन शादी सालगिरह एवं अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए अपील की तथा पौधों को संरक्षित करने के लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार सिंह ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सपथ भी दिलाई गयी।कार्यक्रम में श्री श्याम सुंदर कमांडेंट समूह केंद्र चंदौली, राजेश कुमार त्रिपाठी द्वितीय कमान अधिकारी रेंज चंदौली, सौरभ सिंह पटेल, राहुल पटेल, प्रवीण सिंह 95 बटालियन, रेंज चंदौली एवं समूह केंद्र चंदौली के ऑफिसर व जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

editor

Related Articles