VCTSL के पास वाराणसी में यात्रियों की सुविधा का जिम्मा, 117 बसों के संलावन का दावा, जानिए सुविधाओं की हकीकत
VCTSL (वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) का कहना है कि फिटनेस पूर्ण होने के उपरान्त ही सिटी बसों को मार्ग पर भेजा जाता है। वीसीटीएसएल ने वाराणसी शहर में संचालित सिटी बसो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सिटी बसों की सीटे अपेक्षाकृत निगम बसो से कम आरामदायक बनाई गयी हैं, क्योंकि निगम बसे लम्बी दूरी तथा सिटी बसें कम दूरी के लिए संचालित होती हैं। इसी के…