Varanasi, यूपी के होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने अपने महानगर अध्यक्ष को बदल दिया है।
महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के जगह सपा ने दिलीप डे उर्फ दादा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
महानगर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दिलीप डे पहले बार सोमवार को काशी आए। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कैंट रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।
रोहित शर्मा की बिगड़ गई थी तबीयत, कोच बाउचर ने दिया अपडेट
समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के उद्घोष के साथ दिलीप डे के काशी में प्रथम आगमन पर स्वागत में जुलूस निकाला गया। महानगर अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार नगर निकाय चुनाव में बनारस की जनता महापौर पद पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है।
वाराणसी नगर निगम में 100 सीटों में से 70 सीटों पर समाजवादी पार्टी के पार्षद की जीत होगी। यही नहीं दिलीप डे ने कहा कि जिस प्रकार का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है उससे यही लगता है कि अब भाजपा को नस्ते नाबूत कर देगी।