इसाबेला जब महज 6 साल की थीं तब करोड़पति थीं और अब वह हर महीने करीब 1 करोड़ रुपये कमाती हैं. वह एक मॉडल भी हैं और कई ब्रांडों का ऐड भी करती हैं.
6 साल की उम्र में, इसाबेला लोकप्रिय अमेरिकी 'टीएलसी शो' में दिखाई दीं.
इसाबेला खुद की तुलना हन्ना मोंटाना से करती है. जीवन में इतनी सफलता हासिल करने के बावजूद इसाबेला टीचर बनना चाहती हैं.
इसाबेला ने अपने ब्यूटी पेजेंट करियर के दौरान 55 क्राउन और 85 टाइटल जीते हैं. वह कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती हैं. इसाबेला की गिनती अब एक सफल उद्यमी के रूप में होती है.
इसाबेला के सोशल मीडिया पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अमेजन पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द नेक्स्ट बिग थिंग' में भी नजर आ चुकी हैं.
इसाबेला ने 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में मॉडलिंग करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने अपना खुद का ब्रांड 'हाउस ऑफ बैरेटी' लॉन्च किया है.