Wazhma Ayoubi वह नाम है जो में एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान से वायरल हो रहा है। ये अफगान फैन गर्ल वाजमा अयूबी हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी...

azhma Ayoubi एशिया कप 2022 के क्रिकेट मैदान में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले मुकाबले में अफगान टीम को चियर अप करने पहुंची थीं। इस अफगान हसीना के झंडे को पकड़े हुए जैसे ही तस्वीर टीवी स्क्रीन पर नजर आई व्यूअर्स के मन में इन्हें देखकर शायद एक ही सवाल उठा होगा, कौन है ये खूबसूरत लड़की?

रिपोर्ट्स की मानें तो अयूबी अफगानिस्तान की बिजनसवुमेन और सोशल एक्टिविस्ट हैं। उन्हें स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। 

ना सिर्फ क्रिकेट मैच के दौरान ऑडिंयंस शॉट्स में वजमा की ओर नजर पड़ी बल्कि अपनी नेशनल टीम का समर्थन के लिए वाजीमा के ट्वीट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन ट्वीट्स के साथ शेयर की गई वाजमा की तस्वीर में उनकी खूबसूरती के जैसे लोग कायल ही हो गए और तारीफों भरे ट्वीट्स करने लगे। 

खबरों की मानें तो वाजमा इस मैच के बाद से Google पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले कीवर्ड में से एक था। बता दें 28 साल कह वाजमा एक अफगानी हैं, जो अपने करिय के लिए कुछ साल पहले दुबई में शिफ्ट हो गई थीं। 

स्कूल के दिनों में वाजमा अपनी पढ़ाई के लिए यूएस, सेंट्रल एशिया और इंडिया ट्रेवल करती रहती थीं। इसी दौरान क्रिकेट के लिए उनका प्यार बढ़ता गया। 

वाजमा फिलहाल वर्तमान में एक बड़े इंस्टीट्यट से मास्टर्स इन ग्लोबल मैनेजमेंट एंड लीडरशिप की पढ़ाई कर रही है। बता दें वाजमा अपना एक क्लोदिंग ब्रांड भी चला रही हैं। इस ब्रांड का नाम 'Laman Clothing' है।