फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर कृष्ण कुमार ने ग्रांड दिवाली पार्टी को ऑर्गनाइज किया। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई जाने माने एक्टर्स नेकृष्ण कुमार की दिवाली बैश में अन्नया और सारा अली खान इस लुक में पहुंची।

कृष्ण कुमार की दिवाली बैश में अन्नया और सारा अली खान इस लुक में पहुंची। इन एक्ट्रेस के अलावा ये ग्रांड पार्टी कई सितारों से गुलजार नजर आई। शहनाज गिल से लेकर नर्गिस फाखरी तक देखें कौन-कौन से सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बने।

इस पार्टी में अन्नया पांडे बेहद खूबसूरत नजर आईं। अन्नया पांडे इस दिवाली पार्टी में लाल रंग की साड़ी पहने पहुंची, अन्नया पांडे ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहने हुए स्टाइलिश दिखीं।

बिग बॉस शो से पॉपुलर हुईं शहनाज गिल ने इस लुक में दिवाली पार्टी में एंट्री की। शहनाज का ये लुक बेहद खूबसूरत नजर आया।

शहनाज गिल प्लजिंग नेक लाइन ब्लाउज के साथ घाघरा स्टाइल स्कर्ट में क्लासी लुक में दिखीं। इस ड्रेस के साथ शहनाज ने स्टोन ज्वैलरी को टिम अप किया।

दम लाग के हईशा फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के इस ग्लैम लुक को देखकर इस बात का अंदाजा बिलकुल नहीं लगाया जा सकता कि कभी उन्होंने वजनदार किरदार का रोल अदा किया था।

अन्नया पांडे और भूमि पेडनेकर को एक साथ इस फ्रेम में देखकर उनकी फिल्म, पति-पत्नी और वो की याद आ गई। दोनों एक्ट्रेस का दिवाली पार्टी लुक खास दिखा।

दिवाली पार्टी में करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के साथ पहुंचे। तेजस्वी ने इस पार्टी के लिए एम्बेलिड्श लाइट पिंक लहंगाा को चुना इसके अलावा करण कुंद्रा ब्लू एथनिक ड्रेस पहने नजर आए।