Khushi Kapoor ने ब्लैक कट-आउट स्कर्ट सेट में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें गॉर्जियस लुक
Khushi Kapoor जोया अख्तर की द आर्चीज के साथ अभिनय की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
हाल ही में वो अपने स्टाइलिश फोटोशूट के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। इन फोटोज़ में वो ब्लैक कलर की आउटफिट में बवाल नजर आ रहीं हैं।
यह बोल्ड आउटफिट इंटरनेशनल लेबल MÔNOT का है। खुशी कपूर ने द ज्वेल फैक्टर की ब्लैक चूड़ियों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया
खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।
खुशी कपूर की इन तस्वीरों पर सुहाना खान ने कमेंट किया – “अद्भुत, जबकि करिश्मा कपूर ने ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किया और दीपिका पादुकोण ने हार्ट-आई इमोजी के साथ “उफ्फ” लिखा।
खुशी कपूर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं.
साथ ही अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
खुशी कपूर को मशहूर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदिनी व्हाबी और उनकी टीम ने स्टाइल किया था। फोटोग्राफर साशा जयराम ने उनकी शानदार तस्वीरें क्लिक कीं।