महिलाएं भेज भी देती हैं. लेकिन अश्लील या न्यूड फोटोज भेजने के बाद महिलाएं कैसा महसूस करती हैं या भेजने की वजह क्या होती है. इस पर एक रिसर्च सामने आई है, जिसमें कई महिलाओं से बात कर उनके अनुभव मालूम किए गए.

स्टडी के मुताबिक, महिलाओं का मानना है कि रिलेशनशिप की जरूरतों को पूरा करने के लिए चैटिंग के दौरान सेक्सी फोटोज भेजने की जरूरत होती है.

हालांकि, जर्नल कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर में छपी स्टडी के इस सब्जेक्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ महिलाओं ने माना कि उन्हें अपने यौन व्यवहार के बारे में संकोची महसूस कराया गया और वे यह जताने में असमर्थ थीं कि उन्हें ऐसा करने के लिए किसने प्रेरित किया.

अन्य महिलाओं ने कहा कि अपने साथी के प्रभाव और जिस तरीके से उन्हें अपने पार्टनर से प्यार मिला, उस वजह से उन्होंने फोटोज भेजीं.

कुछ ऐसी महिलाएं भी थीं, जिन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बॉडी को लेकर अच्छा महसूस हुआ और वह सेक्स को लेकर आगे बढ़ना चाहती थीं.

शोधकर्ताओं ने पाया कि महिलाएं बिना सोचे-समझे अपनी न्यूड तस्वीरें दूसरों को नहीं भेज रही हैं, बल्कि वह इसके पीछे के मकसद के बारे में गहराई से जानती हैं. हालांकि इसके लिए प्रेशर भी था क्योंकि उनसे तब तक फोटोज मांगे गए, जब तक उन्होंने दे नहीं दिए.

सर्वे में करीब 35.3 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि यह रिलेशनशिप की जरूरत है. इसके बाद करीब 20.8 प्रतिशत महिलाओं ने जवाब में कहा कि पार्टनर ने उनसे फोटोज मांगी थी. 17.4 प्रतिशत महिलाओं ने लॉन्ग डिस्टेंस/ब्रेकअप को वजह बताया. जबकि 14 प्रतिशत ने कहा-वैलिडेशन.

कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्होंने गुस्सैल पार्टनर को शांत करने के लिए न्यूड फोटोज भेजी थीं.