बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt और रणबीर कपूर की शादी इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक था। इसके बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। आलिया भट्ट अभी अपने करियर के पीक पर हैं और इसी बीच उनकी शादी की खबर के बाद यह सवाल भी उठ रहा था कि जब करियर अपनी पूरी रफ्तार पर था तब आलिया भट्ट ने मां बनने का फैसला क्यों लिया? एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया।
करियर पर कोई फर्क पड़े तो भी…
एक पोर्टल के साथ बातचीत में आलिया भट्ट ने कहा कि उनके मदरहुड का उनके काम से कोई लेना देना नहीं है। आलिया ने कहा, ‘हां, अपने करियर के पीक पर मैंने शादी करने और मां बनने का फैसला किया। लेकिन कौन कहता है कि शादी करने या मां बनने से मेरे काम में कुछ बदल जाएगा। अगर ऐसा होता भी है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता।’
मां बनना जिंदगी का बेस्ट फैसला है
आलिया भट्ट ने कहा, ‘मैं जानती थी कि जिंदगी में मुझे बच्चा करने के फैसले का कभी पश्चाताप नहीं होगा। यह बहुत कुदरती सहजवृत्ति है। यह मेरा जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला है जो मैंने लिया।’ करियर के पीक पर मां बनने के आलिया भट्ट के फैसले पर कमेंट करने वालों को जवाब देते हुए शाहीन भट्ट ने कहा- आलिया ने काम करना बंद कर दिया था क्योंकि वह मां बनने को तैयार थी।
Sidharth-Kiara Wedding: इस तारीख को शादी के बंधन में बंधेंगे सिद्धार्थ-कियारा
Alia Bhatt की ब्लॉकबस्टर फिल्में
बता दें कि आलिया भट्ट ने पिछले कुछ वक्त में गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, RRR, डार्लिग्स और राजी जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम करते नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं।