Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Hansraj Rahuwanshi, नए साल में हंसराज देंगे फैंस को नया तोहफा

Hansraj Rahuwanshi, नए साल में हंसराज देंगे फैंस को नया तोहफा

Hansraj Raghuvanshi, मशहूर शिव भजन गायक हंसराज रघुवंशी इन दिनों काशी दौरे पर हैं। वह अपने अगले शिव भजन ” जटा से निकली शिव की सवारी” की शूटिंग काशी में कर रहे हैं। यह गीत नए साल के तोहफे के रूप में उनके फैंस को दिया जाएगा l

उनके भजन की आखिरी चरण की शूटिंग मंगलवार को देर रात पूरी हो गई। इसी दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि आशियाना अपने आप में सौभाग्य की बात है।

 hansraj

ऐसा लगता है कि मेरा यहां से कोई पुराना नाता हैl मैं शिव भक्त हूं! मगर यहां तो कण-कण में शिव का वास करते है और मैं जितने दिन यहां रहा इसी अनुभूति को अनुभव किया हूं l

मशहूर गायक शिवराज रघुवंशी पिछले 4 दिनों से काशी में है। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र प्रसाद घाट, नमो घाट, विश्वनाथ घाट एवं गंगा उस पार अपने गाने के विभिन्न सीन शूट किए।

Yatharth Hospital, बच्ची की मौत मामला, ग्रेटर नोएडा के अस्पताल पर केस दर्ज

उनका यह गाना 2023 में रिलीज होगा l बीते मंगलवार को शूटिंग पूरी हो जाने के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ होटल में डिनर पार्टी की, इस दौरान उन्होंने अपने टीम और होटल के स्टाफ से बातचीत की और काशी के बारे में काफी कुछ नया जाना।

hansraj raghuwanshi

बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर BJP ने दर्ज कराया मुकदमा- Adv Vikash Singh

उन्होंने कहा कि काशी में यह 4 दिन कैसे बीत गया उन्हें पता भी नहीं चला। उनके मुताबिक अगर काशी को सच में जानना है तो 4 दिन काफी नहीं l शिव की यह बहुत अद्भुत नगरी है, जहां जीवन व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है l

बाबा काशी विश्वनाथ क दर्शन करके आत्मा तृप्त हो गई ऐसा लगता है कि यहां से मेरा कोई नाता जुड़ गया है l भविष्य में आने वाले दूसरे प्रोजेक्ट को भी मैं यही शूट करने की इच्छा रखता हूं l

एक ‘योगी’ ऐसे भी ! UP के CM को साथ देख चकरा जाएगा माथा, जानिए Jogi Vijendra Nath के बारे में दिलचस्प बातें

मैंने यहां 4 दिन बिताने के बाद मैंने एक चीज नोटिस की कि घाटों के किनारे लोग नशे का सेवन करते हैं देश-विदेश से यहां लोग आते हैं। ऐसे में यहां के लोगों का नशे में धुत रहना यह काशी की छवि को लज्जित करता है। प्रशासन को इसका सख्त ख्याल रखना चाहिए l

रिपोर्ट- आराध्या मौर्या

editor

Related Articles