Logo
  • November 5, 2024
  • Last Update October 29, 2024 12:43 pm
  • Noida

हिंदुओं से नफरत है PCB को, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश ने क्यों BCCI से मांगी मदद

हिंदुओं से नफरत है PCB को, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश ने क्यों BCCI से मांगी मदद

PCB hates Hindus: पाकिस्तान की ओर से महज दो हिंदू क्रिकेटर ही आजतक इंटरनेशनल लेवल पर खेल पाए हैं, जिसमें से एक दानिश कनेरिया हैं। दानिश कनेरिया पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए लाइफटाइम बैन लगा हुआ है। कनेरिया ने इस बैन के खिलाफ कई बार अपील की है, लेकिन फिलहाल अभी तक उनका यह बैन हटाया नहीं गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चीफ नजम सेठी के आने के बाद पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को सिलेक्शन कमिटी का चीफ बनाया गया। जिसके बाद से मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की बात चल रही है। इन सबके बीच कनेरिया ने पीसीबी पर निशाना लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मदद की गुहार लगाई है।

कनेरिया ने सोशल मीडिया Koos पर लिखा, ‘सिलेक्शन कमिटी मोहम्मद आमिर और शार्जील खान जैसे फिक्सरों को टीम में लाने के बारे में सोच रही है, जिन्होंने देश को बेचा था क्योंकि ये मुस्लिम हैं ना कि हिंदू। पीसीबी को हिंदुओं से नफरत है। हिंदुओं को अपने अधिकार की जरूरत है।’

IND Vs SL T20: कप्तान बनते ही हार्दिक ने खोल दी इस घातक गेंदबाज की किस्मत –

कनेरिया ने आगे लिखा, ‘क्या बीसीसीआई मदद करेगा पीसीबी को यह बताने में। आईसीसी रेवेन्यू का 90 फीसदी बीसीसीआई देता है, अगर पाकिस्तान न्याय नहीं करता है, तो बीसीसीआई को पीसीबी के बारे में सोचना चाहिए। जय श्री राम, जय बजरंग बली।’

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles