Logo
  • July 5, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Happy New Year 2023

New Year 2023 कैसा होना चाहिए ? वयोवृद्ध होम्योपैथ डॉक्टर ने बधाई संदेश में खाका खींचा, VIDEO देखिए

New Year 2023 के मौके पर वाराणसी के डॉ पीके मुखर्जी ने भी चाहने वालों को नववर्ष 2023 की बधाई दी। New Year 2023 कैसा होना चाहिए इस पर वयोवृद्ध होम्योपैथ डॉक्टर पीके मुखर्जी ने अपने शुभकामना संदेश में ही आने वाले भविष्य का खाका भी खींचा। VIDEO देखिए

New Year 2023 के मौके पर चिकित्सा बिरादरी में भी उत्साह, BHU के डॉ दीक्षित ने दीं शुभकामनाएं

New Year 2023 ऐसा अवसर होता है जब अधिकांश लोग उम्र, जाति, पेशा और वर्ग जैसे तमाम कैटेगरी को भुलाकर जश्न में डूब जाते हैं। वाराणसी उत्सवधर्मिता का पर्याय है। यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में डॉ वीके दीक्षित ने भी काशीवासियों समेत पूरे देश की जनता को नववर्ष 2023 की बधाई दी। वीडियो में देखिए डॉ दीक्षित ने अपने बधाई संदेश में क्या कहा ?

New Year 2023 : युवा समाजसेवी नववर्ष के मौके पर क्या सोचते हैं ? सुनिए उनकी ही जुबानी

New Year 2023 के मौके पर वाराणसी के युवा समाजसेवी सूरज पटेल ने काशीवासियों को नववर्ष 2023 के मौके पर बधाई दी। उन्होंने आने वाले साल में कामयाबी की शुभकानाएं देने के साथ सद्भाव और शांति बनी रहे, ऐसी कामना भी की। बता दें कि नए साल के जश्न की तस्वीरों में लोगों को बधाई देने के अलावा मिठाइयां बांटते और आतिशबाजी करते भी देखा जा सकता है।

Happy New Year 2023: इस देश में शुरू हो गया न्यू ईयर का जश्न, जानें कहां कब होता है नए साल का आगाज

Happy New Year 2023: नए साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कुछ ही घंटों में साल 2022 गुजरे जमाने की बात हो जाएगी. घड़ी की तीनों सुई आज 31 दिसंबर की रात 12 पर जाते ही हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद पूरी दुनिया में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि दुनिया के हर देश में कुछ वक्त के…