Logo
  • December 9, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

BHU, मेस के खाने को लेकर Research Scholar का रात में प्रदर्शन, देखें वीडियो

BHU, मेस के खाने को लेकर Research Scholar का रात में प्रदर्शन, देखें वीडियो

BHU में मेस में मिल रहे खराब खाने के विरोध में छात्राएं सोमवार रात वीसी आवास के सामने धरने पर बैठ गई। इस ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे खाने की थाली रख कर छात्राएं देर रात धरने पर डर्टी रही।

आपको बता दें कि BHU परिसर स्थित न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं मेस के खाने को लेकर कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गई। आवास के बाहर नारेबाजी कर कुलपति से मिलने पर सभी छात्राएं अड़ी रही।

आरोप है कि पिछले कई दिनों से हॉस्टल के मेस में सही खाना नहीं दिया जा रहा है। एडमिन वार्डन से शिकायत करने पर वह हॉस्टल से निकल जाने की धमकी देती है।

स्वामी जितेंद्रानंद के बताया आखिर क्यों हो रही है इस तरह की बयानबाजी, जानें…

न्यू पीजी गर्ल्स हॉस्टल में विभिन्न विभागों की छात्राएं रहती हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे हॉस्टल के छात्राएं वीसी आवास पर पहुंच गईं।

सूचना पर प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुलपति से मिलने की मांग पर अड़ी रहीं।
छात्राओं का कहना है कि उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। इससे कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है।

rajendra add New Year 2023ravish add

editor

Related Articles