IND vs SA: गुवाहाटी टी20 में साउथ अफ्रीका पर 16 रनों से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में अहम भूमिका उप-कप्तान केएल राहुल के साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने निभाई।
इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक जड़े। मैच के बाद केएल राहुल को उनकी 28 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे राहुल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है।
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा ‘मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है, सूर्या को यहमिलना चाहिए था। उसने ही गेम बदला था।’
ICC ने भी भारत के ‘सूर्या’ को किया नमस्कार, कहा- T20 वर्ल्ड कप 2022 में चमकेगा यह सितारा
सूर्यकुमार यादव ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 22 गेंदों पर 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। कोहली के साथ हुई तलमेल की गड़बड़ी के चलते वह रन आउट हुए, नहीं तो यह पारी और बड़ी हो सकती थी।