Logo
  • November 5, 2024
  • Last Update October 29, 2024 12:43 pm
  • Noida

Haryana Bypoll Election, 16वीं बार की जीत हासिल, पहली बार खिला कमल

Haryana Bypoll Election, 16वीं बार की जीत हासिल, पहली बार खिला कमल

Haryana By poll Election,  हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में भाजपा पहली बार कमल खिलाने में कामयाब रहा है। भाजपा के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश सिंह को भारी वोटों के अंतर से पराजित किया है।

आपको बता देंगे भव्य  ने कांग्रेस के जयप्रकाश सिंह को 16606 वोटों के अंतर से हराया है। इस उपचुनाव में एक रिकॉर्ड भी बना है।

यह बहुत ही ताज्जुब की बात है कि चौधरी भजनलाल परिवार ने इस सीट पर 16वीं बार जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर एक रिकॉर्ड यह भी बना है कि इस सीट पर भजनलाल के बाद उनकी पत्नी, उनका बेटा, उनकी पुत्रवधू और उसके बाद उनका पौत्र विधायक बना है।

Varanasi Dev Deepawali में 50 टन फूलों से बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार 

हरियाणा में इससे पहले एक परिवार से चौधरी देवी लाल हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में भाजपा पहली बार कमल खिलाने में कामयाब रहा है। भाजपा के भव्य दिनेश ने कांग्रेस के जयप्रकाश सिंह को भारी वोटों के अंतर से पराजित किया है।

आपको बता दे कि हरियाणा में इससे पहले एक परिवार से चौधरी देवी लाल के भाई साहेब राम ओम प्रकाश चौटाला अभय चौटाला भी पहली बार उपचुनाव जीतकर ही विधायक बने हैं जयप्रकाश जेपी भजनलाल के बाद कुलदीप बिश्नोई और अब भविष्य चुनाव हार गए हैं ।

editor

Related Articles