Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

रेस्टोरेंट में काम कर रहीं Jhanvi Kapoor, सामने आया वीडियो , आपने देखा क्या?

रेस्टोरेंट में काम कर रहीं Jhanvi Kapoor, सामने आया वीडियो , आपने देखा क्या?

Jhanvi Kapoor की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और अब फाइनली इसका ट्रेलर सामने आ गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है जाह्नवी से जो अपना नाम बताती है कि मेरा नाम है मिली नॉडियाल और मैं अपने पापा के साथ रहती हूं। इसके बाद बताते हैं कि मिली बीएस सी नर्सिंग ग्रेजुएट है और अब विदेश जाकर और आगे बढ़ना चाहती है, लेकिन फिर एक सीन आता है जिसमे दिखाया जाता है कि मिलि किसी रेस्टोरेंट के काउंटर पर ऑर्डर ले रही होती है और फिर बदल जाती है मिली की पूरी स्टोरी।

इसके बाद दिखाया जाता है कि मिनि एक फ्रिज रूम में फंस जाती है और वह खुद को बाहर निकालने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन उसकी सारी कोशिश बर्बाद हो जाती है। वहीं रूम का टेम्प्रेचर और कम होता जाता है और मिली की हालत खराब।

मिली खुद को ठंड से बचाने के लिए टेप से अपना पूरा शरीर बांध लेती है। उसका शरीर पूरा लाल हो रहा होता है और फिर आखिर में दिखता है कि वह थक कर नीचे गिर जाती है। वहीं उसके घरवाले उसे ढूंढते-ढूंढते परेशान हैं। अब क्या मिली वहां से बच पाएगी या नहीं, ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा और ये भी साथ में पता चलेगा कि आखिर क्यों एक नर्सिंग ग्रेजुएट, रेस्टोरेंट में काम करती है।

Bigg Boss 16: डॉक्टर की बेज्जती करने पर Shalin पर भड़के Salman

इसके बाद दिखाया जाता है कि मिनि एक फ्रिज रूम में फंस जाती है और वह खुद को बाहर निकालने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन उसकी सारी कोशिश बर्बाद हो जाती है। वहीं रूम का टेम्प्रेचर और कम होता जाता है और मिली की हालत खराब।

मिली खुद को ठंड से बचाने के लिए टेप से अपना पूरा शरीर बांध लेती है। उसका शरीर पूरा लाल हो रहा होता है और फिर आखिर में दिखता है कि वह थक कर नीचे गिर जाती है। वहीं उसके घरवाले उसे ढूंढते-ढूंढते परेशान हैं। अब क्या मिली वहां से बच पाएगी या नहीं, ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा और ये भी साथ में पता चलेगा कि आखिर क्यों एक नर्सिंग ग्रेजुएट, रेस्टोरेंट में काम करती है।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles