Logo
  • December 9, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

वाराणसी के पीएसी रामनगर में कार्तिक पूर्णिमा पर समारोह, 36वीं वाहिनी में आनंद पथ और आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण

वाराणसी के पीएसी रामनगर में कार्तिक पूर्णिमा पर समारोह, 36वीं वाहिनी में आनंद पथ और आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वाराणसी स्थित पीएसी रामनगर में आनंद पथ मार्ग और आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण किया गया। 36वीं वाहिनी में गेट नं- 04 अतिथि द्वार से अतिथि गृह तक के रास्ते- आनंद पथ एवं संतरी पोस्ट तथा नवनिर्मित आधुनिक गैस गोदाम के लोकार्पण के अवसर पर आईपीएस अधिकारी सुजीत पाण्डेय लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से जुड़े। आईपीएस सुजीत वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश के रूप में सेवारत हैं।

इस अवसर पर सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस),  सहायक सेनानायक राजेश कुमार, शिविरपाल कैलाश नाथ यादव समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ramnagar pac kartik purnima
रामनगर पीएसी 36वीं वाहिनी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित समारोह

सेनानायक के वाहिनी आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. गारद ने सेनानायक को सलामी दी। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने अतिथि पथ- आनंद पथ का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया।

ramnagar pac kartik purnima
रामनगर पीएसी 36वीं वाहिनी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित समारोह

सेनानायक ने वर्चुअल माध्यम से एडीजी, पीएसी की तरफ से उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। एडीजी, पीएसी ने लोकार्पण के पश्चात समस्त कर्मियों को संबोधित भी किया। इसके बाद एडीजी की तरफ से  सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय ने नवनिर्मित आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण भी किया।

ramnagar pac kartik purnima
रामनगर पीएसी 36वीं वाहिनी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित समारोह

वाहिनी बैंड टीम ने देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत मधुर वादन भी किया। सेनानायक महोदय ने वाहिनी बैंड टीम की सराहना भी की।

Related Articles