काशी की Manikarnika Masan Holi दुनियाभर में लोकप्रिय है। महादेव की नगरी बनारस को मोक्षनगरी कहा जाता है। यहां मां गंगा के तट पर अलग-अलग घाट बने हैं, जहां दाह संस्कार किए जाते हैं। सभी घाटों में मणिकर्णिका की महिमा बेहद खास है। यहां वसंतोत्सव के मौके पर लोग जमकर चिता भस्म रमाते हैं। श्मसान में जलती हुई चिताओं से भस्म लेकर खेली जाने वाली इस होली को मसान होली कहा जाता है।
दुनिया की आपाधापी से थकने के बाद तमाम श्रद्धालु परमशांति की तलाश में काशी पहुंचते हैं। होली का मौका इसलिए भी विशिष्ट होता है क्योंकि इस त्योहार में भारत की सांस्कृतिक विविधता निखर कर सामने आती है। संस्कृति के चटख रंग कुछ इस तरह बिखरते हैं मानो पूरी प्रकृति श्रृंगार कर रही है। प्राकृतिक फूल और हर्बल गुलाल को प्राथमिकता देने के इस दौर में जब चिता भस्म से होली खेली जाती है, तो इसका रंग सबसे अलौकिक होता है। देखिए कुछ ऐसे ही नजारे-