Logo
  • December 6, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Ajay Devgan और Abhishek Bacchan,10 तस्वीरों में देखें पूरे दिन की हलचल

Ajay Devgan और Abhishek Bacchan,10 तस्वीरों में देखें पूरे दिन की हलचल

अभिनेता अजय देवगन अपनी अगली फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बनारस आए हुए हैं। फिल्म भोला के एक सीन के लिए अजय देवगन वाराणसी के गोदौलिया चौराहा पहुंचे। अजय देवगन खुली जीप में बैठ कर गोदौलिया पहुंचे थे। वहीं फैंस के बीच अभिषेक बच्चन को  भी देखने की होड़ लगी रही। जिन्हें देखकर फैंन शोर मचाने लगे।

ajay d
खुली जीप में काशी के लोगों ने देखा सिंघम का नया अंदाज. अजय देवगन की फिल्म भोला की शूटिंग चल रही है. उसके कुछ सीन गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल के सामने शूट किए गए.
Ajay devgan
फिल्म एक्टर अजय देवगन इन दिनों बनारस की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. अजय देवगन अपकमिंग मूवी फिल्म भोला की शूटिंग के सिलसिले में काशी नगरी में हैं.
ABHISHEK BACCHAN
अभिषेक बच्चन बनारस में सफेद कुर्ता-पायजामा और कंधे पर शॉल के साथ दिखे. इसी बीच उनके फैंस एक सेल्फी के लिए बेताब दिखे.
aBHISHEK BACCHAN
वाराणसी में फिल्म भोला की शूटिंग चल रही है। एक्टर अजय देवगन पहले से ही काशी में मौजूद हैं और अब अभिषेक बच्चन भी वाराणसी आ गए हैं।
ajay devgan
फिल्म अभिनेता अजय देवगन बुधवार सुबह-सुबह गोदौलिया चौराहा पहुंचे। खुली जीप पर अजय देवगन ने चौराहे के चक्कर लगाए तो फैंन के होश उड़ गए।
ajay devgan abhishek bacchan
अभिषेक बच्चन शूटिंग के सिलसिले में काशी पहुंचे थे। जिन्हें देखकर फैंन शोर मचाने लगे।
abhishek bacchan
एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ी. भारी तादात में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था.
abhishek bacchan
फिल्म के सीन के अनुसार अजय देवगन ने गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए फैंन में खासा उत्साह देखने को मिला।

editor

Related Articles