अभिनेता अजय देवगन अपनी अगली फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बनारस आए हुए हैं। फिल्म भोला के एक सीन के लिए अजय देवगन वाराणसी के गोदौलिया चौराहा पहुंचे। अजय देवगन खुली जीप में बैठ कर गोदौलिया पहुंचे थे। वहीं फैंस के बीच अभिषेक बच्चन को भी देखने की होड़ लगी रही। जिन्हें देखकर फैंन शोर मचाने लगे।















