Haryana, हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला सुबह 5 बजे बिजली के खंभे पर चढ़ गई. उसे खंभे पर चढ़ा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के लिए महिला को खंभें पर पड़ा देख आश्चर्य हो रहा था।
मामले की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को नीचे उतारने के लिए पोल पर चढ़ने की कोशिश की तो. महिला पोल से कूदने की धमकी देने लगी।
कई घंटों तक महिला को बिजली के पोल से नीचे उतारी। महिला का ये ड्रामा ऐसे ही करीब 2 घंटे तक चलता रहा।
Varanasi, गुरु पूर्णिमा पर्व पर सतुआ बाबा आश्रम में भक्तों का रेला
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने महिला को बिजली के पोल से नीचे उतारा।
आपको बता दें कि 4 दिन पहले मवई गांव फरीदाबाद में दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस झड़प में कई लोग घायल भी हो गए. जिसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने दूसरे गुट के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।
पीड़ितों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित पक्ष ने रोष जाहिर करते हुए बाईपास रोड को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी पीड़ित पक्ष को समझाया कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद बाईपास रोड पर जाम खोला गया.