Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Indian Railways Bedroll की सफाई पर सवाल, लखनऊ मेल में मिली गंदी बेडशीट, यात्री ने की शिकायत

Indian Railways Bedroll की सफाई पर सवाल, लखनऊ मेल में मिली गंदी बेडशीट, यात्री ने की शिकायत

Indian Railways Bedroll की सेवाएं दोबारा शुरू कर चुकी है। कोरोना समाप्त होने के बाद ट्रेनों में बेडशीट की सुविधा तो मिलना शुरू हो गई है, लेकिन साफ सुथरी बेडशीट ही मिले इसकी कोई गारंटी नहीं है। ट्रेन में साफ बेडरोल नहीं मिलने से यात्री खफा हैं और इसकी शिकायत की गई है। मामला वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल का है।

बीती रात नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल में यात्री निकुंज बर्नवाल सफर कर रहे थे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें जो बेडरोल दिया गया, वह गंदा व बदबूदार था। उन्होंने रेल मदद पर शिकायत भी की, पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

Indian railways bedroll

ट्विटर पर जब उन्होंने शिकायत की तो उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मदद का आश्वासन दिया, लेकिन मदद मिलने से पहले ही यात्री का सफर पूरा हो गया। हालांकि इस तरह की शिकायतें रोजाना ही यात्रियों की सामने आ रही हैं जिससे रेलवे की छवि भी धूमिल हो रही है।

Related Articles