Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Varanasi, समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ. पी के मुखर्जी को नेशन बिल्डर अवार्ड

Varanasi, समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ. पी के मुखर्जी को नेशन बिल्डर अवार्ड

Varanasi, रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु शिक्षा जगत एवं समाज के कुछ मूर्द्धन्य विद्वानों को रोटरी का नेशन बिल्डर अवार्ड देकर सॉल ओढ़ाकर एवं एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विभागाध्यक्ष ,पंडित मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ नागेन्द्र कुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की।

स्वामी विवेकानंद जी, पंडित मदन मोहन मालवीय, सर्वपल्ली राधाकृष्णन से लेकर महात्मा बुद्ध इत्यादि को समाज के लिए एक बेहतर शिक्षक बताया और यह भी विस्तार से बताया कि उक्त महापुरुषों ने किस प्रकार भारत की संस्कृति और सभ्यता को पूरे विश्व मे प्रचारित किया और सम्मान बढ़ाया।

प्राथमिक विद्यालय, नथईपुर बड़ागांव की शिक्षिका श्रीमती शिविका गुप्ता, कंपोजिट स्कूल पिंडरा के शिक्षक श्री शशिकांत उपाध्याय, दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्रीमती अरुणा आचार्य, सनबीम स्कूल लहरतारा की शिक्षिका श्रीमती सानिया क़ादिर, भातखंडे काशी संगीत विद्यापीठ के आचार्य पंडित अमित शंकर त्रिवेदी, ग्लोरियस अकैडमिक की शिक्षिका श्रीमती मधुमिता बागची, होमियोपैथी के विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार मुखर्जी, इतिहास विभाग बीएचयू के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मारुति नंदन प्रसाद तिवारी, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ नीलिमा सिंह, पत्रकारिता जगत के श्री आलोक कुमार त्रिपाठी एवं श्री अरविन्द मिश्रा ‘हर्ष’ को सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब ईस्ट के प्रेसिडेंट रो0 उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, स्वागत भाषण क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट रो0 अम्बरीष अग्रवाल ने दिया वहीँ धन्यवाद ज्ञापन क्लब के चार्टर्ड सेक्रेटरी रो0 राकेश गुप्ता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के वाईस प्रेसिडेंट रो0 वेंकटेश्वर पाण्डेय ने किया

कार्यक्रम में रो0 सीके गांगुली, रो0 विजय आचार्य, रो0 प्रभाकर जायसवाल, रो0 के0के0 गुप्ता, रो0 रो0 प्रमोद कुमार, रो0 मदन विश्वकर्मा, रो0 विपिन शंकर गुप्ता, रो0 रत्ना बागची, रो0 चाणक्य त्रिपाठी, रो0 कमलेश मिश्रा, रो0 अब्दुल कादिर खान सहित कई अन्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

administrator

Related Articles