Logo
  • October 3, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Punjab के मंत्री के पायलट वाहन पर हमला, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

Punjab के मंत्री के पायलट वाहन पर हमला, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

Punjab, जालंधर शहर में पार्किंग विवाद के बाद शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के पायलट वाहन पर कथित तौर पर पत्थर फेंके.

यह घटना सोमवार का है. जहां आरोपी ने पुलिस पायलट के साथ जा रहे मंत्री के आधिकारिक वाहन का कथित तौर पर पीछा किया. जिसके बाद उसे रोक लिया.

उन अपराधियों ने गुरु रवि दास धाम के पास पायलट वाहन पर पत्थरों से हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि उस समय मंत्री और उनकी पत्नी घर जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी लग्जरी कार को भी सीज कर दिया गया है. घटना रात करीब 2 बजे की है.

Varanasi, गंगा आरती में ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर नशे की हालत में थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले का कारण एक भोजनालय के बाहर वाहन की पार्किंग को लेकर विवाद था.

पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल ने मीडिया को बताया, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 186 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

editor

Related Articles