Ram Setu Case SC में लंबित है। मशहूर वकील और भाजपा सांसद रह चुके सुब्रमण्यम स्वामी ने पहली जनवरी को बवाल पैदा करने वाले ट्वीट में कहा, सुप्रीम कोर्ट में 12 जनवरी को सुनवाई होनी है। अगर मोदी सरकार इस दिन राम सेतु पर आशाजनक जवाब नहीं देती हो तो Modi… Namak Harami हो जाएंगे।
बता दें कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ में राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए या नहीं, इस पर बहस हो रही है। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर सॉलिसीटर जनरल भारत सरकार की तरफ से देश की सबसे बड़ी कोर्ट में ये बात नहीं स्वीकार करते कि राम सेतु नेशनल हेरिटेज मॉन्यूमेंट हो तो मोदी नमक हरामी के रूप में जाने जाएंगे।
देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी विवादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले स्वामी का ट्वीट 15 मिनट के अंदर वायरल हो गया। एक जनवरी को 10.04 AM पर ट्वीट किया गया जो 15 मिनट के भीतर 10 हजार से अधिक लोगों तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने के समय तक मोदी पर स्वामी के बयान को 10.2 हजार लोग देख चुके हैं।