Logo
  • October 3, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

देश का रक्षक बना देश की सुरक्षा के लिए खतरा, पाकिस्तानी जासूस को खुफिया जानकारी दे रहा था जवान*

देश का रक्षक बना देश की सुरक्षा के लिए खतरा,   पाकिस्तानी जासूस को खुफिया जानकारी दे रहा था जवान*

भारतीय सेना का एक जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया था, उसका कोर्ट मार्शल हुआ है l आरोपी सैनिक को 10 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई है. उसे दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के एक कर्मचारी को उत्तरी सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी देते हुए पकड़ा गया था l

रक्षा अधिकारियों ने आजतक को बताया कि बीते सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट मार्शल शुरू किया गया था. महिला अधिकारी की अध्यक्षता में दुश्मन देश को खुफिया सूचना भेजने वाले सैनिक को 10 साल और 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है l

सैनिक को पाकिस्तानी जासूस आबिद हुसैन उर्फ नाइक आबिद को जानकारी शेयर करते हुए पकड़ा गया था, जो दिल्ली में इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करने वाला एक पाकिस्तानी नागरिक था l

सेना में सिग्नलमैन के रूप में तैनात था आरोपी

जिस सैनिक का कोर्ट मार्शल किया गया है, वह भारतीय सेना में सिग्नलमैन (धोबी) था l वो चीन बॉर्डर के पास एक फॉर्मेशन में तैनात था l कथित तौर पर उसने पाकिस्तानी जासूस को खुफिया जानकारी दी थी l इसी आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था l

editor

Related Articles