Logo
  • December 9, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Varanasi, 36वीं वाहिनी पीएसी को प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

Varanasi, 36वीं वाहिनी पीएसी को प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

Varanasi: प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल चयन प्रतियोगिता के तहत, पीएसी संस्थापना दिवस 2024 के अवसर पर आज 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में अन्तर वाहिनी प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में वाराणसी अनुभाग की विभिन्न वाहिनियों ने भाग लिया, जिसमें 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, और 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र शामिल थीं।

varanasi pac

प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुभागीय चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस), सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी ने किया। चयन समिति के अन्य सदस्य अशोक कुमार (उप सेनानायक, 20वीं वाहिनी), दिनेश सिंह यादव (सहायक सेनानायक, 39वीं वाहिनी) भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी प्रतिभागी वाहिनियों ने बारी-बारी से प्लाटून ड्रिल एवं शस्त्राभ्यास का प्रदर्शन किया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर की प्लाटून ने 44.66 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र ने 38.66 अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया, और 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर ने 38 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाराणसी के पीएसी रामनगर में कार्तिक पूर्णिमा पर समारोह, 36वीं वाहिनी में आनंद पथ और आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण

समापन पर अध्यक्ष महोदय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों की सराहना की और औसत प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर राजेश कुमार (सहायक सेनानायक), कैलाश नाथ यादव (शिविरपाल), मनोज कुमार मिश्र (सूबेदार मेजर) सहित भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

editor

Related Articles