पंजाब कैबिनेट की बैठक को मानसा में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. मान सरकार अब 14239 टीचर्स को रेगुलर करेगी. जो दस साल या उससे अधिक सर्विस पूरी कर चुके 7902 टीचर्स को रेगुलर करने का फैसला लिया गया है.
इसके अलावा 6337 ऐसे टीचर जिनकी सर्विस में गैप है, उनके सर्विस गैप को पूरा कर उन्हें भी पक्का किया जाएगा. सीएम मान ने कहा कि 19 और 20 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा.
जिसमें इन सभी फैसलों को पास किया जाएगा. कैबिनेट में वॉटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट की 2021 की सालाना रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है. इस एक्ट में नया प्रावधान किया गया. अब दोषी पाई जाने वाली कंपनियों के प्रबंधकों को 10 साल की सजा होगी. इसके अलावा कैबिनेट में चिटफंड कंपनियों को लेकर अहम फैसला लिया गया है.
Biparjoy ‘बेहद भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने को तैयार : आईएमडी
लावारिस पशुओं की वजह से होने वाले हादसों में सरकार पांच लाख का मुआवजा देगी. पहले मुआवजा एक लाख रुपये था, इसके अलावा 1832 नर्सों की भर्ती की जाएगी. 400 एमबीबीएस डाक्टर भी भर्ती किए जाएंगे. इस खबर के बाद पंजाब में टीचर्स में खुशी का लहर है. उनको अब नई उम्मीद मिली है.