Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

28वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी रामनगर पीएसी जीती

28वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी रामनगर पीएसी जीती

Ramnagar PAC, 28वीं अन्तर वाहिनी पी0ए0सी0 पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता-2024 का फाइनल मैच 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी को हराकर 3-0 से जीत ली।

फाइनल मुकाबला 34 वीं वाहिनी वाराणसी एवं 36वीं वाहनी रामनगर के बीच खेला गया। मैच के प्रारंभ होने के पूर्व डॉ अनिल कुमार पाण्डेय, आयोजन सचिव/सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी ने ऐस्ट्रो टर्फ ग्राउंड,बी0एच0यू0 पहुंच कर टीम मैनेजर से परिचय लिया ।

मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने मुकाबला 3-0 से जीत लिया। इस अवसर पर 34 वीं वाहिनी के सेनानायक पंकज पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को चल वैजयंती प्रदान किया गया और समस्त खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का ख़िताब मोहम्मद नौशाद -36वीं वाहिनी को प्राप्त हुआ।

उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबोधन में समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया। विजेता टीम को बधाई दी गई एवं उपविजेता टीम के मनोबल को बढ़ाया गया।

सहायक सेनानायक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस प्रतियोगिता के दौरान राजेश कुमार – सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल, अजीत प्रताप सिंह -दलनायक, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर, PC संजय सिंह, PC परमहंस यादव, PC राम सिंह समेत सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

editor

Related Articles