Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Sample Failed, दवाओं के सैंपल जांच में फेल, ब्रांडेड कंपनी के निकली सैंपल हुए बरामद

Sample Failed, दवाओं के सैंपल जांच में फेल, ब्रांडेड कंपनी के निकली सैंपल हुए बरामद

Sample Failed,  गाजियाबाद में 3 एंटीबायोटिक दवाओं के नमूने जांच में फेल हो गए थे। दवाओं के सैंपल में कई नामचीन कंपनियों की दवा भी शामिल है, जिसमें ज़िफी-200, ऑगमेंटिन 625 और क्लेवम 625 दवा शामिल है।

विभाग के अधिकारी और नकली दवाओं के पीछे काम करने वाले रैकेट का पता लगाने में जुट गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने का मन बना लिया है।

Vande Bharat Stone Pelting, CCTV की मदद से पत्थरबाजों की हुई पहचान

इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि नवंबर में डासना स्थित राणा मेडिकोज से दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था। हाल ही में इनकी रिपोर्ट आ गई है, जिसमें 3 दवाओं के नमूने सैंपल फेल पाए गए हैं।

इनमें वो सॉल्ट जो होना चाहिए था वह नहीं मिला है। यानी इन कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बाजार में बेची जा रही है। आशुतोष मिश्रा ने कहा कि पर एक पाठ होता है जिसके जरिए की जाती है कि दवा असली है या नकली।

Generic Medicine पर लोगों का बढ़ रहा भरोसा, मुनाफा भी बड़ा

इसके आधार पर मेडिकल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और अब कार्रवाई में आरोपी को उम्र कैद तक की सजा दी जा सकती।

editor

Related Articles