Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

315 Train Cancelled, कोहरे के कारण रेलवे की 315 ट्रेनें रद्द, 19 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

315 Train Cancelled, कोहरे के कारण रेलवे की 315 ट्रेनें रद्द, 19 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

Cold Waves and Fog, देश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा छाया है। रेलवे ने शुक्रवार को 315 ट्रेनें रद्द कर कर दी। इनमे से 268 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

13 ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए रिशिड्यूल भी किया गया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं।

Ganga Sagar Mela को राष्ट्रीय मेला घोषित करे केंद्र सरकार- महंत संजय दास

इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को शुक्रवार को रद्द किया गया है।

Kanjhewala Murder Case, अंजलि की मौत मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन, सुपरफास्ट चंडीगढ़, सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डेकर एसी आनंद विहार, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली कई रेल गाडयां शामिल हैं।

Poush Purnima, साल का पहला पौष पूर्णिमा आज, जानें क्या करना होगा शुभ

इसके अलावा कोहरे के चलते कई ट्रेनें 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

editor

Related Articles