Delhi LG Jail Reforms पर एक्शन मोड में आ गए हैं। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 16 सेंट्रल जेल के कैदियों को गर्म पानी, गद्दा और खाट देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कई कैदियों ने कंप्लेन की है कि कड़ाके की ठंड के कारण उन्हें हड्डी रोग से जुड़ी परेशानियां होती हैं। यह भी सामने आया है कि कैदियों के रसूख के आधार पर कई जेल अधिकारी उन्हें गर्म पानी जैसी सुविधाएं देते हैं, लेकिन बदले में पैसे भी लिए जाते हैं।
Delhi | Inmates in all the 16 Central Jails of Tihar, Rohini and Mandoli will start getting hot water for bathing & sanitary needs. All prisoners above 65 years of age will get a mattress, in addition to a wooden cot & durri: LG Office
— ANI (@ANI) January 9, 2023
जेल की दयनीय स्थिति की तरफ संकेत करते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा कि 16 सेंट्रल जेल जिसमें तिहाड़ के अलावा रोहिणी और मंडोली जेल भी शामिल हैं, यहां जेल की सलाखों के पीछे बंद कैदियों को नहाने और साफ-सफाई के लिए गर्म पानी दिया जाएगा। 65 साल से अधिक आयु वाले जरूरतमंद कैदियों को लकड़ी की खाट, दरी और गद्दा भी मिलेगा। उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से संबंधित अधिकारियों- कारा महानिदेशक और प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह विभाग) को निर्देश भेज दिया गया है।