Logo
  • August 2, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

licence of maiden pharmaceuticals, योगी सरकार ने मेडन फार्मा का लाइसेंस किया निरस्त

licence of maiden pharmaceuticals, योगी सरकार ने मेडन फार्मा का लाइसेंस किया निरस्त

Licence of Maiden Pharmaceuticals, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दवा कंपनी मेरियन बायोटेक का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। मैरियन बायोटेक और मेडन फार्मा पर कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

मिलावटी कफ सिरप के मुद्दे पर मैरियन बायोटेक और मेडेन फार्मा दोनों पर सीडीएससीओ की रिपोर्ट का इंतजार है. सरकारी लैबोरेटरी को भेजे गए मैरियन बायोटेक के नमूनों की जांच रिपोर्ट का भी आना बाकी है लेकिन यूपी सरकार ने कंपनी का लाइसेंस कैंसल कर दिया है.

Heart Failure की दवाएं घोटाले का शिकार, अस्पताल से गायब हुईं दवाएं

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर अभी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट आना बाकी है। यूपी सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन कंपनी ने जवाब नहीं दिया है, जिसके चलते लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

ATM Robbery with Gas Cutter, गैस कटर से एटीएम मशीन उड़ाई, रखे थे लाखों रुपये

हरियाणा सरकार ने भी उस कंपनी को नोटिस जारी किया था, सरकारी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, इसके बावजूद लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है। बता दें कि गांबिया में कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत होने की बात सामने आई थी। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।

rajendra add New Year 2023ravish add

editor

Related Articles