Cattle Catcher in Varanasi, वाराणसी जिला पंचायत की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कैटल कैचर वाहन चलाया गया हैं। जिसे जिलाधिकारी एस. राज लिंगम और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और अपर मुख्य अधिकारी अनिल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
Survey में खुलासा, 15 प्रतिशत Protein Supplement उपभोग के लिए असुुरक्षित
आवारा पशुओं से इन दिनों किसान काफी परेशान हैं, अपनी फसल की निगरानी के लिए रात भर खेतों में किसान सोने को मजबूर है। हाल ही में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने आवारा पशुओं को लेकर सवाल उठाया था, जिस पर मंत्री जी जवाब देने से बचते नजर आए।
वहीं आज जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे और वाहन चलाए जाएंगे जिसे, आवारा पशुओं को गौ आश्रय में पहुंचाया जा सके।
UP Metro Makar Sankranti से पहले अलर्ट, लोगों से मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग न उड़ाने की अपील