Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

क्या Pfizer Vaccine Stroke का कारण बन सकता है ? अमेरिकी एजेंसियों ने चौंकाने वाली आशंका जताई

क्या Pfizer Vaccine Stroke का कारण बन सकता है ? अमेरिकी एजेंसियों ने चौंकाने वाली आशंका जताई

क्या Pfizer Vaccine Stroke का कारण बन सकता है ? इस पर अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसियां फाइजर के नए कोविड-19 टीके व स्ट्रोक के बीच संभावित लिंक देखती हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) और यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने घोषणा की है कि उनकी निगरानी प्रणाली ने नए फाइजर-बायोएनटेक बाइवेलेंट कोविड-19 वैक्सीन व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में संभावित स्ट्रोक के संबंध को चिह्न्ति किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ने सीडीसी वेबसाइट पर एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि अपडेटेड वैक्सीन के उपयोग के बाद सीडीसी की वैक्सीन सेफ्टी डेटालिंक, वास्तविक समय की निगरानी प्रणाली के पास 65 और उससे अधिक उम्र के लोगों में इस्केमिक स्ट्रोक के चिह्न मिले हैं।

सीडीसी के अनुसार यूएस वेटरन्स अफेयर्स डेटाबेस का उपयोग करते हुए एक प्रारंभिक अध्ययन ने अद्यतन वैक्सीन के बाद इस्केमिक स्ट्रोक के बढ़ते जोखिम का संकेत नहीं दिया। सीडीसी और एफडीए द्वारा प्रबंधित वैक्सीन प्रतिकूल घटना रिपोटिर्ंग सिस्टम ने टीका लेने के बाद इस्केमिक स्ट्रोक की रिपोर्टिंग में वृद्धि नहीं देखी है।

फाइजर और बायोएनटेक ने एक बयान में कहा, यह निष्कर्ष निकालने के लिए कोई सबूत नहीं है कि इस्कीमिक स्ट्रोक कंपनियों के कोविड-19 टीकों के उपयोग से जुड़ा है।

Related Articles