Logo
  • December 12, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

समाजसेवी शशिभूषण सिंह उर्फ ​​मंटू की हार्ट अटैक से मौत, गांव में पसरा मातम

समाजसेवी शशिभूषण सिंह उर्फ ​​मंटू की हार्ट अटैक से मौत, गांव में पसरा मातम

Bihar News : कुमार गाँव के समाजसेवी शशिभूषण सिंह उर्फ़ मंटू की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मंटू सिंह के मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है.
मंटू सिंह एक सामाजिक व्यक्ति थे, गाँव के कई सार्वजनिक कार्यों में इनका योगदान अविस्मरणीय और अमीटनीय रहा है. माध्यमिक विद्यालय कुमार गांव के सचिव रहते स्कूल के विकास के लिए शानदार कार्य किये. मंटू द्वारा किये कार्यों और सहयोग के कारण ही माध्यमिक विद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेज बनने में सफल हो पाया है.

इतना ही नहीं मंटू वर्तमान में माँ नेतुला मंदिर न्यास समिति के सक्रिय सदस्य भी थे. वो अपने समय में क्रिकेट के बहुत बड़े व अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, साथ ही साथ एक अच्छा वक्ता भी थे. राज्य के बड़े-बड़े नेता आनन्द मोहन जी, ललन सिंह, चिराग पासवान व खिखर सरदारके बेहद करीबी माने जाने कारण इनकी राजनीति में काफ़ी गहरी और मजबूत मानी जाती थी.

वहीं बेबाक और मुखर स्वभाव के कारण गाँव व क्षेत्र के लोग इन्हें सरदार के नाम से भी जानते व पुकारते थे. बेहद साफ दिल व मिलनसार स्वाभाव के कारण सभी उम्र के लोग इनसे प्यार करते थे.

editor

Related Articles