Ramnager PAC, रामनगर पीएससी ग्राउंड (Ramnager PAC ground) में अब आपको जल्द ही मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) करने की सुविधा मिलेगी। सेना नायक अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि 19 जनवरी को 36वीं वाहिनी पीएससी अपना 51वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस बार हम लोग रामनगर के वासियों को तोहफा देते हुए पीएससी ग्राउंड को आम लोगों के लिए खोलने का मन बनाया है।
सेना नायक अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि आज के दौर में लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो रही है। ऐसे में स्वस्थ वातावरण के साथ ही हम लोगों को एक सुखद माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए प्लानिंग पूरी कर ली गई है।
रामनगर में अब 20 जनवरी के बाद से आप ग्राउंड पर टहल सकते हैं और खुद को स्वस्थ रखने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं। सेनानायक के बताया कि पीएससी का कैंपस बहुत सुंदर कैंपस है, यहां अन्य ऑफिस की तुलना में सबसे अधिक गुलाब के फूल मौजूद हैं।
जारी होगा पास
सेनानायक ने कहा कि पीएससी ग्राउंड में टहलने के लिए सीनियर सिटीजन के लिए पास जारी किया जाएगा, वह अपने साथ ग्राउंड में बच्चों को भी ला सकते हैं। इसके साथ ही पढ़ने लिखने के शौकीन लोगों के लिए यहां लाइब्रेरी की सुविधा जल्द ही दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी, उन्हें भी पास जारी किया जाएगा।
निशुल्क मिलेगा पास
आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह पास निशुल्क दिया जाएगा। सेनानायक के कहा की यह यहां के लोगों के लिए एक तोहफा है पिछले दिनों में यहां एक बैठक की गई थी, जिसके बाद यह फैसला किया गया है।
आपको बता दे आज के इस प्रदूषण भरे माहौल में लोगों को अपने आपको स्वस्थ रखना ज़्यादा ज़रूरी है। हम सभी को अपने स्वस्थ की देखभाल करना आज के दौर में टॉप प्रायोरिटी है।
रिपोर्ट- रामबिलास