Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

अब राह चलते City Buses के ड्राइवरों की होगी Breath Analyzer Test

अब राह चलते City Buses के ड्राइवरों की होगी Breath Analyzer Test

Breath Analyzer Test, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरह लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के यातायात निरीक्षक भी अब अपने ड्राइवर और कंडक्टर्स का बीच रूट में ब्रेथ एनालाइजर(Breath Analyzer Test) से जांच करेंगे. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्यूंकि लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के चालकों की शराब पीकर बस चलाने की शिकायत एमडी को मिली है.

जानकारी के मुताबिक निशातगंज इलाके में बुधवार रात करीब 10 बजे रूट संख्या 402 की बस यूपी 32 डीएन 0086 के ड्राइवर पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने हंगामा कर दिया था. इसके बाद उन्हें दूसरी बस से भेज दिया गया था.

देशी कोयले से भरपूर हैं उत्पादन इकाईयां फिर भी Imported Coal खरीद का दबाव 

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ने इस मामले में जांच बिठाई है और ड्राइवर को रिपोर्ट आने तक ऑफ रूट कर दिया है. इस मामले में चालक का कहना है कि थोड़ी तबियत खराब होने के चलते कुछ देर पहले दवा खा ली थी इसलिए कुछ दिक्कत हो गई थी.

बता दें कि सिटी बस चालक के नशे में धुत होकर बस चलाने का आरोप लगना कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी का कहना है कि चालक और परिचालक को रोजाना सुबह रूट पर भेजे जाने से पहले उनका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है. वापस आने के बाद दोबारा यह जांच कराई जाती है.

Kannauj बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन, बैठकर हनुमान चालीसा का किया जाप किया

यात्रियों की इस तरह की शिकायतें मिल रहीं हैं. इसे ध्यान में रखकर अब रूट पर भी औचक निरीक्षण कर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाएगा. इसके अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

परिचालक ने ही खड़ी करा दी बस

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार रात के प्रकरण में चालक परिचालक से बात की गई है. चालक का दावा है कि उसकी तबियत थोड़ी ठीक नहीं लग रही थी तो दवा लेकर खा ली थी जबकि परिचालक ने बताया कि ड्राइवर की तबियत सही नहीं लग रही थी तो उसने खुद बस खड़ी करा दी थी. परिचालक ने दूसरी बस से यात्रियों को भेज दिया था.

editor

Related Articles