Logo
  • July 12, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi Investment Hub बनने की राह पर ! 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव

Varanasi Investment Hub बनने की राह पर ! 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव

Varanasi Investment Hub बन सकता है। उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश टार्गेट के लिये वाराणसी इनवेस्टर्स समिट ‘बदल रहा उत्तर प्रदेश-वाराणसी में करिये निवेश’ में उद्यमियों एवं निवेशकों को उत्तर प्रदेश में भारी निवेश किए जाने पर विशेष जोर दिया गया। बताया कि देश में उत्तर प्रदेश ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में द्वित्तीय स्थान है तथा पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। 12 मेजर टूरिस्ट सर्किट उत्तर प्रदेश में है।

कमिश्नरी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित इनवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश के क्रम में हमारे मंत्रिमण्डल के साथी 16 देशों का भ्रमण किये तथा देश के 21 महानगरों में रोड शो के माध्यम से निवेश जुटाने की बात हुई ताकि 10 लाख करोड़ के निवेश को हम हासिल कर सकें जिसके बहुत सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे।

उत्तर प्रदेश स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने निवेशकों को आर्थिक योद्धा बताते हुए कहा कि भारत फिर से सोने की चिड़िया बन गया। हमने ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बनने में सफ़लता हासिल की। उन्होंने निवेशकों को एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में आप सभी की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि मुंबई से हमें 7 लाख करोड़ के निवेश आमंत्रण मिले ये हमारे लिये गर्व की बात है।

विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2017 से पहले प्रचलित रंगदारी की समस्या को इस सरकार ने दूर किया है और निवेश का वातावरण बना है। उद्यमियों की हर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन देते हुए जनपद के उद्यमियों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु सरकार का साथ देने का आह्वान किया गया।

वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जनपद के 15 विभागों द्वारा 327 निवेश प्रस्ताव में निहित 47705 करोड़ रूपये के पूंजी निवेश के प्रस्ताव के सापेक्ष अब तक 292 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं, जिसमें निहित पूंजी निवेश 46001 करोड़ रूपये है। जिसमें से एमएसएमई विभाग में 193 निवेशकों ने रू0 3848 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्ताव उपलब्ध कराया है। उन्होंने निवेशकों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल प्लेटफार्म बनाकर उसे दूर किये जाने की बात कही।

निवेशकों को परेशानी से बचने को निवेश मित्र पोर्टल का सहारा लेने की बात कही गयी। जिलाधिकारी निवेशकों से कहा कि आप निवेश करें, प्रशासन पूरी तत्परता से आपके साथ खड़ा है। हम सभी बैठकर हर महीने मुद्दे को सुलझा लेंगे।

Related Articles