Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

UP Transport Dept में आईएएस अधिकारी की तैनाती, परिवहन विभाग में पोस्ट नहीं होने पर भी नियुक्ति की अटकलें

UP Transport Dept में आईएएस अधिकारी की तैनाती, परिवहन विभाग में पोस्ट नहीं होने पर भी नियुक्ति की अटकलें

UP Transport Dept यानी परिवहन विभाग में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) ने संभाली अतिरिक्त पद वाली कुर्सी। ये घटनाक्रम विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। शासन की तरफ से परिवहन विभाग में अपर परिवहन आयुक्त के पद पर आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण सिंह की तैनाती की गई है, साथ ही उन्हें परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

मंगलवार को चंद्रभूषण सिंह ने परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया। जिस पद पर उनकी तैनाती हुई उसके लिए कोई कमरा ही आवंटित नहीं है। लिहाजा, जिस अतिरिक्त पद का प्रभार उन्हें मिला उसी पद की कुर्सी उन्होंने थाम ली। अपर परिवहन आयुक्त के बजाय चंद्रभूषण सिंह अतिरिक्त प्रभार वाले परिवहन आयुक्त की कुर्सी पर बैठकर विभाग का कामकाज निबटाएंगे।

परिवहन विभाग में अपर परिवहन आयुक्त के कई पद होते हैं। इनमें अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) का पद सीनियर पीसीएस अफसर का होता है जबकि अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन), अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व) और अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा सेल) के पद हैं। अपर परिवहन आयुक्त का कोई पद विभाग में नहीं है, लेकिन हाल ही में जब शासन की तरफ से मुजफ्फरनगर के डीएम रहे चंद्रभूषण सिंह को परिवहन विभाग में तैनाती दी गई तो उन्हें सिर्फ अपर परिवहन आयुक्त बनाया गया। विभाग में ये पद नहीं है।

इस रैंक के अधिकारी भी सीनियर पीसीएस होते हैं जबकि चंद्र भूषण सिंह आईएएस हैं। मूल पद के साथ जो अतिरिक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई उस पर सीनियर आईएएस ही तैनात हो सकता है, लेकिन अपर परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह इतने सीनियर नहीं कि वे परिवहन आयुक्त की कुर्सी थाम सकें। मंगलवार को जब वे परिवहन विभाग मुख्यालय पहुंचे तो जिस पद पर उनकी तैनाती हुई उसकी कोई कुर्सी नहीं थी।

आखिर उन्होंने अतिरिक्त प्रभार के रूप में मिले परिवहन आयुक्त के पद वाली कुर्सी पर ही चार्ज ग्रहण कर लिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि पहली बार परिवहन विभाग में मूल पद के साथ जिस अतिरिक्त पद की जिम्मेदारी एक अधिकारी को दी गई उस अधिकारी ने मूल पद के बजाय अतिरिक्त प्रभार के पद वाली कुर्सी पर बैठ कर चार्ज लिया।

बता दें कि परिवहन आयुक्त के पद पर तैनात रहे धीरज साहू को केंद्र सरकार में भेज दिया गया। इसके बाद पिछले कई माह से परिवहन आयुक्त के पद पर किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई। प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ही परिवहन आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि अभी भी परिवहन आयुक्त के पद पर सीधे तौर पर किसी अधिकारी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। अपर परिवहन आयुक्त को ही परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार थमाकर काम चलाया जाएगा।

ravindra abhay patel

Related Articles