Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

UPPCL चेयरमैन उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति पर सख्त, ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों के तेजी से निर्माण पर जोर

UPPCL चेयरमैन उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति पर सख्त, ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों के तेजी से निर्माण पर जोर

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन और ट्रांसमिशन (Uttar Pradesh Power Corporation Limited or UPPCL) के अध्यक्ष एम. देवराज ने ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के अन्तर्गत निर्मित किये जा रहे उपकेन्द्रों और लाइनों के निर्माण को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में पूरा करें।

कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसमिशन उपकेन्द्रों व लाइनों की परियोजनाएं निर्धारित समय से पूरी हों, इसके लिये अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें। आपूर्ति को और बेहतर बनाये जाने के लिये ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों का समय से पूरा किया जाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों के निर्माण के लिये जमीन की व्यवस्था में शिथिलता और लापरवाही पर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए।

UPPCL अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर, ललितपुर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, मेरठ, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बस्ती, गाजीपुर, गाजियाबाद व सहारनपुर के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर प्रस्तावित 220 व 132 उपकेन्द्रों के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने के लिये कहा। अध्यक्ष ने ट्रांसमिशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिलाधिकारियों के मिलकर यह व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज का कहना है कि समय पर जमीन उपलब्ध होने से उपकेंद्रों का निर्माण हो सकेगा और इससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में सहायता मिलेगी। पावर कॉरपोरेशन और ट्रांसमिशन की तरफ से इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles