Logo
  • July 6, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Awadhesh Rai Murder Case में दूसरे साक्षी से हुई बयान-जिरह

Awadhesh Rai Murder Case में दूसरे साक्षी से हुई बयान-जिरह

Awadhesh Rai Murder Case, विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड में बचाव पक्ष की ओर से साक्षी रामजी राय को पेश किया गया। अदालत में साक्षी का बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बयान दर्ज कराया गया।

बयान दर्ज होने के बाद साक्षी से अभियोजन की ओर से डीजीसी आलोक चंद्र शुक्ला, एडीजीसी विनय कुमार सिंह व वादी के अधिवक्ताओं अनुज यादव एवं विकास सिंह द्वारा जिरह की कार्यवाही की गई।

बचाव पक्ष के साक्षी से बयान व जिरह की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अदालत ने अगले सफाई साक्षी के रूप में गोपाल राय को सफाई साक्ष्य देने के लिए तलब करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 14 फरवरी नियत कर दी।

मालूम हो कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

अजय राय ने मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

santosh add

samanyu college addsantosh add

editor

Related Articles