Logo
  • July 6, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Noida, बस से कुचलकर Honda Company के चार कर्मचारियों की मौत, तीन घायल

Noida, बस से कुचलकर Honda Company के चार कर्मचारियों की मौत, तीन घायल

Noida, ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) के कर्मचारियों को रोडवेज बस ने कुचल दिया। घटना में चार कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दिल्ली के अस्पताल (Delhi Hospital) में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा बुधवार रात करीब 11.30 बजे हुआ, जब कंपनी में छुट्टी के बाद कर्मचारी बाहर निकल कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक कर्मचारी रात 11:30 बजे शिफ्ट खत्म होने के बाद जब अपने घरों की तरफ जा रहे थे, तो दादरी से नोएडा की तरफ जा रही नोएडा डिपो की बस ने कर्मचारियों को कुचल दिया।

Muzaffarpur जिले का अनोखा सड़क, बनाने वाले को मिलना चाहिए अवार्ड, देखें रिपोर्ट

हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना बादलपुर की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल विशाल पांडे ने बताया कि बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत मौके पर और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त संकेश्वर कुमार, मोहरी कुमार, सतीश और गोपाल के रूप में हुई है, जबकि अनुज, धर्मवीर और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।

Muzaffarpur जिले का अनोखा सड़क, बनाने वाले को मिलना चाहिए अवार्ड, देखें रिपोर्ट

पुलिस ने घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

add samanyu college add santosh add santosh add

editor

Related Articles